नेशनल

रायबरेली में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी 3 लाख 95 हजार वोटों से जीते..

उत्तर प्रदेश। लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद अब देशभर की निगाहें आज मंगलवार (4 जून) की काउंटिंग पर टिकी हुई है। रायबरेली में वोटों की गिनती पूरी हो गई है। यहां राहुल गांधी लगभग 3 लाख 95 हजार वोटों से जीत गए हैं। बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह को मात्र 293672 वोट मिले तो वहीं, बीएसपी उम्मीदवार ठाकुर प्रसाद को 21394 वोट मिले। साथ ही 7782 नोटा वोट पड़े।

बता दें कि बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह को दोबारा मैदान पर उतारा, लेकिन इस बार भी उन्हे हार का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने रिजल्ट जाने से पहले ही अपनी हार मान ली थी।

दिनेश प्रताप सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि कर्तव्य पथ जो मिला…मैंने रायबरेली की देवतुल्य जनता की विनम्रता के साथ खूब परिश्रम करके सेवा की, फिर भी मुझसे अपनी सेवाओं के दौरान मन वचन कर्म से कोई त्रुटि रह गई हो या किसी को पीड़ा पहुंची हो तो हम रायबरेलीवासियों से क्षमा प्रार्थी है।

Leave a Reply

Back to top button