नेशनल

10वीं पास के लिए भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट, ड्राइवर सहित 89 पदों पर निकली भर्ती..

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती. इसके लिए BARC ने स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट और ड्राइवर के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं.वे BARC की आधिकारिक वेबसाइट barc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक www.barc.gov.in/careers/recruitment पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 89 रिक्त पद भरे जाएंगे.

तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 01 जुलाई 2022

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 31 जुलाई 2022

रिक्त पद

कुल – 89 पद

असिस्टेंट-ए – 72

यू.आर.-20

एससी-15

एसटी-12

ओबीसी-15ईडब्ल्यूएस-3)

ड्राइवर – 11

यूआर-4

एससी-2,

एसटी-2

ओबीसी-2

ईडब्ल्यूएस-1

स्टेनोग्राफर ग्रेड- III – 6

यूआर-3

एससी-1

ओबीसी-1

सेंट-1

योग्यता 

असिस्टेंट – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए.

स्टेनो – न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए और न्यूनतम 8 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी स्टेनोग्राफ में और टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए.

ड्राइवर – 10वीं पास और वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

आयु सीमा

वर्क असिस्टेंट – 18 से 27 वर्ष

स्टेनो -18 से 27 वर्ष

ड्राइवर – 18 से 27 वर्ष

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर रु. 100/- रुपये का भुगतान करना होगा.

वेतन

स्टेनो – रु. 25,500/-

ड्राइवर – रु. 19,000/-

कार्य सहायक – रु. 18,000/-

Back to top button