छत्तीसगढ़

CG- महिला अफसर सहित दो घूसखोर गिरफ्तार, कोई 26000, तो कोई 25000 लेते पकड़ाया..

रायपुर। एसीबी की टीम ने आज भी बड़ी कार्रवाई की है। दो जगहों पर एसीबी ने छापा मारा है। जहां जीपीएम में छापा मारकर एसीबी की टीम ने लोकपाल को 25000 रुपये घूस लेते पकड़ा है, तो वहीं महासमुंद से भी छापेमारी की भी खबर है। जानकारी के मुताबिक मनरेगा के लोकपाल को 25000 रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। मामले में पीड़ित गौरेला जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारी ने शिकायत की थी, जिसके बाद एसीबी की टीम ने छापा मारकर पकड़ा है।

मनरेगा के लोकपाल वेद प्रकाश पांडे को एसीबी की 6 सदस्यीय टीम ने पकड़ा है। मामले में गौरेला जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारी रोशन सराफ ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने आज सुबह जिला पंचायत के लोकपाल मनरेगा के कार्यालय में दबिश दी

महिला अफसर घूस लेते गिरफ्तार

इधर महासमुंद से भी खबर एसीबी की कार्रवाई की खबर है। महासमुन्द जिले के सरायपाली उप पंजीयक कार्यालय में एसीबी की टीम ने दबिश दी है। जहां उप पंजीयक पुष्पलता लिली बेक को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी की टीम ने 26000 रिश्वत लेते उप पंजीयक को पकड़ा है। रजिस्ट्री के ऐवज में वीरेंद्र पटेल से महिला अफसर ने घूस की मांग की थी।

 

Leave a Reply

Back to top button