राज्य

रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए तोहफा: 2 दिन बसों में मुफ्त सफर की सौगात

पटना

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बिहार सरकार माताओं और बहनों को बड़ी सौगात देने जा रही है। दरअसल, 9 और 10 अगस्त को महिलाओं को निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी।  

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रेरणा से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सभी बसों में महिलाओं एवं छात्राओं को नि:शुल्क यात्रा सुविधा की दी जा रही है। बसों में सफर करने के लिए महिलाओं और छात्राओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा। यह सुविधा 9 अगस्त (शनिवार) सुबह 6 बजे से 10 अगस्त (रविवार) देर शाम तक लागू रहेगी।

इस पहल के तहत, सभी आयुवर्ग की महिलाएं, चाहे वे छात्राएं हों या कामकाजी, बिना टिकट के निगम की पिंक, साधारण और डीलक्स बसों में यात्रा कर सकेंगी। इन बसों का छ: क्षेत्रीय कार्यालय यथा: पटना, गया, मुजफ्फऱपुर, दरभंगा एवं पूर्णिया से विभिन्न मार्गों परिचालन किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Back to top button