छत्तीसगढ़

CG- नेशनल हाइवे चक्काजाम में ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव..TI समेत 3 जवान घायल..

गरियाबंद

नेशनल हाइवे 130 C चक्काजाम के दौरान पुलिस और लोगों में झड़प हो गई है. ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया है. कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

जानकारी के अनुसार, ख़रीदी केन्द्र की मांग को लेकर धुरूवागूड़ी के पास चक्काजाम किया गया है. इस दौरान पुलिस पर लोगों ने जोरदार पथराव कर दिया. मैनपुर TI समेत 3 जवान घायल हो गए हैं. कंडेकेला सहकारी समिति के अधीन आने वाले 7 गांव के सैकड़ों लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन में महिला किसान भी शामिल हैं. मौके पर राजस्व और पुलिस का अमला भी मौजूद है. इसी एक माह में 4 बार नेशनल हाइवे जाम किया गया है.इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया है. मौके पर भारी बल तैनात है. एडिशनल एसपी चंद्रेश ठाकुर मौके पर मौजूद है.

Back to top button