दुर्ग
बीएसपी के जीएम ने अपनी बहू से जबर्दस्ती करने की कोशिश करने पर बहु ने अपने ससुर के खिलाफ अपराध दर्ज करवाया हैं। मामला नेवई थाने का हैं। यहां के हिंद नगर रिसाली में रहने वाली 28 वर्षीय युवती ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि 5 वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी। उसके 55 वर्षीय ससुर रमेश कुमार अहिरवार भिलाई स्टील प्लांट में जीएम के पद पर हैं। शादी के बाद से ही वह उस पर बुरी नजर रखते हैं। उसे मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजते रहते हैं। सब कुछ सहने के बाद भी लोक लाज के भय से वह किसी को कुछ भी नही बताती थी। पीड़िता के अनुसार कल जब वह घर मे अकेली थी तो उसके ससुर ने उसे जबर्दस्ती पकड़ लिया और सम्बंध बनाने की कोशिश करने लगे। किसी तरह वह उनके चंगुल से छूट कर भागी और थाने पहुँच कर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 354 व 509 के तहत अपराध दर्ज किया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, नेवई पुलिस ने प्रारम्भिक जाँच में पाया की जीएम ने तीन शादी की है. दो पत्नी को पहले ही तलाक दे चूका है तीसरा पत्नी को भी तलाक दे रहा है. उसका तलाक का प्रकरण न्यायालय में लंबित हैं. नेवई पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं. उन्होंने कहा जाँच के पश्चात आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा.