मध्य्प्रदेश

शिवराज, केजरीवाल, भगवंत सहित 3 राज्यों के सुप्रीमों का दतिया में डेरा

ग्वालियर

चुनाव की तारीख नजदीक आते ही पार्टियों के दिग्गजों की सभाओं का दौर तेज हो गया है, पार्टी के आलाकमान अपने प्रत्याशियों में ऊर्जा भर रहे हैं और चुनावी सरगर्मी भी क्षेत्र में तेज होने लगी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज सागर में चुनावी सभा में भाजपा सरकार पर जमकर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना अचानक बन गई, पहले क्यों याद नहीं आई।

उन्होंने कहा कि बहनों याद रखना हमारी सरकार आएगी तो 1500 रुपए और गैस सिलेंडर 500 रुपए में देंगे। इधर, दतिया जिले में भी आज दिग्गजों का जमावड़ा रहेगा।  तीन राज्यों के  मुख्यमंत्री एवं एक पूर्व मुख्यमंत्री चुनावी सभा को आज दतिया जिले में संबोधित करेंगे।भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में आज स्टार प्रचारक जनता के बीच पहुंचकर चुनावी सभा करेंगे। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सालौन-बी और भगुवापुरा में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप अग्रवाल और घनश्याम पिरौनिया के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल इंदरगढ़ में सेवढ़ा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजय दुबे के समर्थक में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

 

 

Leave a Reply

Back to top button