मध्य्प्रदेश

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ली सलामी

 इंदौर
 इंदौर जिले में 75वें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी को नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में आकर्षक परेड के साथ ही 12 विभागों द्वारा नयनाभिराम झांकियां निकाली गई। गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम के पश्चात कैलाश विजयवर्गीय शासकीय माध्यमिक शाला मूसाखेड़ी में बच्चों के साथ भोजन करेंगे।

शहर में कमिश्नर कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय में भी गणतंत्र दिवस पर झंडा वंदन किया गया। कैलाश विजयवर्गीय के भाषण के दौरान नेहरू स्टेडियम में जय श्रीराम, भारत माता की जय के नारे लगे। गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी। इसके अलावा विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों व उपलब्धियों पर आधारित झांकियां भी निकाली गई।

Leave a Reply

Back to top button