बलरामपुर। बलरामपुर जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के बेलीखुर्द गांव में आग लगने से नौ माह की एक बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गई। उसे बचाने के प्रयास में दो महिलाएं भी झुलस गईं। इस घटना में 26 मकान जलकर खाक हो गए और 78 मवेशियों की भी जल कर मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, बेलीखुर्द निवासी दीनानाथ के घर में बृहस्पतिवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने गंगाराम, मन्नान, दयाराम, राजाराम, जीतराम, लालता, बिट्टा, दयावती, मनीराम, राकेश, राजेश, सनी देओल, शांति देवी, संतराम, दयाशंकर, कृपाशंकर, बाबूराम, मंगल, शिवशंकर, प्रभू, पंचम, फूलचंद, ननकू, लक्का देवी व स्वामीनाथ के घर को भी चपेट में ले लिया। शंकरनाथ दुबे ने फायर कंट्रोल रूम में सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया। मगर तब तक मनीराम की नौ माह की बेटी रीमा आग में जिंदा जल गई। उसे बचाने के प्रयास में अनारकली (55) व रामपता (57) झुलस गईं। दोनों को सीएचसी तुलसीपुर में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आग से 77 बकरियों और एक सुअर की जलकर मौत हो गई ।
जिलाधिकारी ने बताया की मृतक बच्ची के शव का पंचनामा कर परिजनों को सौप दिया गया है।
एसपी केशव कुमार, तुलसीपुर एसडीएम अभय कुमार सिंह व एएसपी योगेश कुमार ने गांव पहुंचकर पीड़िताें का हाल जाना। एसडीएम ने पीड़िताें को राशन वितरण के लिए आपूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिया। लेखपाल से क्षति का आकलन कराया गया। पीड़ितों के रहने के लिए व्यवस्था कराने का बीडीओ को निर्देश दिया गया है। जल्द ही पीड़ितों को सहायता राशि दी जाएगी ।