छत्तीसगढ़

CG:80 फिट ओपन बोरवेल से बालक को सुरक्षित निकालने रेस्क्यू.. टीम 40 फिट तक पहुच गई, पानी और केला दिया गया, बच्चे ने केला खाया..

जांजगीर

80 फिट ओपन बोरवेल से बालक को सुरक्षित निकालने रेस्क्यू का काम तेजी से जारी है. एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि बच्चे ने केला खाया है . बालक राहुल अपने घर के पीछे बाड़ी में खेलते हुए वहां ओपन बोरवेल में गिर गया है.

बच्चा अभी 80 फिट में है जहां हल्का पानी रिश् रहा है रस्सी के जरिए बच्चे को पानी और केला दिया गया था जिसे बच्चे ने खाया जो cctv में दिख रहा है.10 साल का मासूम पिछले 17 घंटे से 80 फीट गहरे गड्ढे में फंसा है। वह करीब 60-65 फीट पर अटका है, इसलिए बोरवेल के पैरलल इतनी ही गहराई में टनल बनाया जा रहा है। कल शाम से जुटी SDRF और NDRF की टीम अब तक 50 फीट पैरलल गहरा गड्ढा खोद चुकी है, लेकिन अब पत्थर और चट्टानों ने इस गति को ब्रेक कर दिया है। सीएम भूपेश बघेल लगातार अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को हरसंभव कोशिश करने और सारे संसाधन लगाने के निर्देश दिए हैं।

अधिकारियों ने बताया की अभी रेस्क्यू टीम 40 फिट तक पहुच गई है उम्मीद की जा रही है की आज शाम तक बच्चे को बोरवेल से रेस्क्यू किया जा सकता है. पत्थर और चट्टानों की वजह से बेहद सावधानी से खुदाई की जा रही है। अब तक करीब 50 फीट का पैरलल गड्ढा खोद चुके हैं। 60-65 फीट तक पहुंचने के बाद बोरवेल तक सुरंग तैयार किया जाएगा, जिसके जरिए राहुल तक पहुंचेंगे।

Back to top button