छत्तीसगढ़

नक्सलियों ने बस्तर फाइटर्स के जवान का किया अपहरण.. प्रेस नोट जारी कर कहा हमारे कब्जे में है जवान..

बीजापुर। बस्तर फाइटर्स का एक जवान शंकर कुड़ियम पिछले करीब 5 दिन से नक्सलियों के कब्जे में है। माओवादियों की माड़ डिवीजन कमेटी की सचिव अनिता ने प्रेस नोट के साथ जवान की तस्वीर भी जारी की है।

सचिव अनिता ने प्रेस नोट में कहा कि, 29 सितंबर को हमारी PLGA (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) ने उसपरी गांव से शंकर कुड़ियम को अगवा किया है। इसकी जानकारी पुलिस को भी थी, लेकिन इस बारे में खुलासा नहीं किया। अब पुलिस की प्रतिक्रिया के आधार पर हमारा अगला फैसला होगा।

माओवाद संगठन ने प्रेस नोट जारी कर बस्तर फाइटर्स के जवान के अपहरण की जिम्मेदारी ली है। अपहृत जवान के परिजनों और सर्व आदिवासी समाज की अपील के बाद माओवाद संगठन ने ये प्रेस नोट जारी किया है। प्रेस नोट में माओवाद संगठन ने बस्तर फाइटर्स के जवान शंकर कुड़ियम को 29 सितंबर से अपहृत कर अपने चंगुल में रखने की जानकारी दी है। अपहृत जवान शंकर बीजापुर के एरमनार गांव का रहने वाला है। माओवादियों का दावा – अपहरण की जानकारी के बाद भी पुलिस अधिकारी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं।

प्रेस नोट में ताड़मेटला में हुए कथित एनकाउंटर में शामिल पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग का जिक्र किया गया है। बताया जा रहा है कि भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के उसपरी गांव से बस्तर फाइटर्स के जवान का अपहरण किया गया है।

Leave a Reply

Back to top button