उत्तर प्रदेश। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी यूपी की लखीमपुर खीरी लोकसभा सीट से चुनाव हार गए हैं। उन्हें सपा उम्मीदवार उत्कर्ष वर्मा ने करारी शिकस्त दी है। सपा के उत्कर्ष वर्मा को 5 लाख 52 हजार से अधिक वोट मिले हैं, जबकि अजय मिश्रा टेनी को 5 लाख 19 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं। वहीं बसपा के प्रत्याशी को 1 लाख 9 हजार से अधिक वोट मिले हैं।
बता दें, लखीमपुर खीरी में 2021 में हुई हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा उस वक्त हुआ था, जब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य यहां एक दंगल कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। हालांकि, हादसे के बाद उन्होंने अपना खीरी दौरा रद्द कर दिया था। इस हिंसा में अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर अपनी कार चढ़ा दी थी। इसमें 8 लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में कुछ महीने के बाद आशीष मिश्रा को जमानत मिल गई थी।