मध्य्प्रदेश

CM ने अभिषेक कर लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद

उज्जैन
मुख्यमंत्री बनने के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहली बार बाबा महाकाल के दर्शन को उज्जैन पहुंचे। हेलीपैड से वे सीधे बाबा महाकाल के दर्शन को मंदिर पहुंचे। यहां पर उन्हाेंने अभिषेक पूजन किया और बाबा से कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कानपुर में 8 पुलिसवालों की हत्या के आराेपी विकास दुबे की गिरफ्तार में अहम भूमिका निभाने वाले महाकाल मंदिर के सुरक्षाकर्मी और सुरक्षा प्रभारी रूबी यादव को शाबाशी दी। मुख्यमंत्री ने उनकी पीठ थपथपाते हुए कहा कि हम आप सब का जल्द ही सम्मान करेंगे।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान जिले में बढ़ रहे कोरोना मरीजों को लेकर पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों से बात की। वे प्रदेश स्तरीय कोरोना समीक्षा बैठक में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। कोराेना की समीक्षा करने के बाद उन्होंने कहा कि कोरोना संकट अभी टला नहीं है। अनलॉक के दौरान हम लापरवाह हो गए और पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ। घर-घर सर्वे करवाया जा रहा है। कोरोना को भगाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हर जिले के हिसाब से कोरोना को लेकर योजना बनाई जा रही है। कोरोना के मामले में मप्र देश में 13वें नंबर पर है। इस बार घर पर ही उत्सव मनेगा। गणपति प्रतिमा भी हम घर पर ही विराजित करेंगे।

शिवराज बोले – कांग्रेस डूबता हुआ जहाज
गुना में किसान पर पुलिस कार्रवाई को लेकर कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी जांच की जा रही है। मैं कमलनाथ से सवाल करना चाहता हूं कि सागर में एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया था, तब कांग्रेस ने कार्रवाई क्यों नहीं की थी। देवास में अनुसूचित जाति के व्यक्ति को मारा गया… एक लड़की को जिंदा जला दिया गया… छिंदवाड़ा में अनुसूचित जाति की लड़की का रेप हुआ और हत्या कर दी गई… इन सब का दर्द कमलनाथ और कांग्रेस को दिखाई नहीं दिया। पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। वहीं, नेपानगर विधायक के इस्तीफे को लेकर कहा कि कांग्रेस को सोचना चाहिए कि क्यों उनके विधायक उनका साथ छोड़ रहे हैं। कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है।

Back to top button