मध्य्प्रदेश

कांग्रेस की जांच टीम ने पीड़ितों और घटना के वक्त मौजूद लोगों से की बातचीत

गुना। गुना में पुलिस द्वारा किसान दंपति की लाठियों से पिटाई करने के मामले के बाद दंपत्ति के कीटनाशक पीने के मामले में आज कांग्रेस की जांच टीम यहां पर पहुंची। इस टीम में टीम में पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, विधायक जयवर्धन सिंह, फूल सिंह बरैया, सुरेंद्र चौधरी, विधायक हीरा अलावा और प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता विभा पटेल शामिल हैं। इन सभी के साथ प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता को भी भेजा गया है। इन सभी ने परिजनों के साथ ही घटना के वक्त मौजूद लोगों से बातचीत की। यह टीम जल्द ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

Back to top button