मध्य्प्रदेश

पुलिसकर्मियों के लिए नए आवास को स्वीकृति

सीहोर
कोतवाली परिसर और पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के लिए आवास निर्माण को स्वीकृति मिल गई है। मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम जल्द ही इसके लिए निर्माण एजेंसी नियुक्त करेगी, निर्माण कार्य पीआईयू की देखरेख में होगा। कोतवाली परिसर में मल्टी और पुलिस लाइन में बंगले बनाए जाएंगे। मल्टी में फ्लैट हेडकॉस्टेबल, कॉस्टेबल और एसआई से टीआई तक के लिए रहेंगे और पुलिस लाइन में जो बंगले बनेंगे वह एसडीओपी, सीएसपी और आरआई रैंक के अफसर के लिए आरक्षित होंगे।

जानकारी के अनुसार पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम ने मल्टी और बंगला निर्माण के लिए कोतवाली परिसर और पुलिस लाइन में जगह चिन्हित कर नक्शा तैयार कर लिया है। सरकार ने निर्माण कार्य के लिए 1249.16 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। कोतवाली पुलिस में प्रस्तावित मल्टी में 48 एलआइजी और 12 एमआइजी आकार के बनाए जाएंगे। एलआइजी आकार के 48 क्वाटर कॉस्टेबल, हेडकॉस्टेबल के लिए और एमआइजी आकार के 12 क्वाटर एसआई से लेकर टीआई रैंक तक के पुलिसकर्मियों के लिए रहेंगे। इसके अलावा पुलिस लाइन में 8 बंगले बनाए जाएंगे, जिनमें सीएसपी, एसडीओपी, आरआई रैंक तक के अफसर को रहने की पात्रता होगी। कोतवाली परिसर में सीहोर शहर के मध्य यह पहली मल्टी पुलिस मल्टी बनेगी। जिला मुख्यालय पर शहर सीमा में अभी सिर्फ एक मल्टी हाउसिंग बोर्ड क्रॉसिंग के पास है। जिले में अभी फ्लैट कल्चर चलन में नहीं है, यहां के लोग फ्लैट की अपेक्षा इंडिपेंडेंट हाउस में रहना पसंद करते हैं।

हाइवे पर बनेंगी दो पुलिस चौकी
पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम इंदौर-भोपाल स्टेट हाइवे पर डोडी और अमलाहा में पुलिस चौकी का निर्माण कराया जा रहा है। पुलिस चौकी निर्माण कार्य के लिए 29.83 लाख रुपए प्रति चौकी के हिसाब से स्वीकृति मिल गई है। हाइवे पर पुलिस चौकी का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। हाइवे पर पुलिस चौकी के लिए खुद की बिल्डिंग नहीं होने को लेकर अभी पुलिसकर्मी काफी परेशान होते हैं।

दोराहा में थाने की बिल्डिंग का निर्माण शुरू
दोराहा में पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम ने थाने की बिल्डिंग का निर्माण शुरू करा दिया है। यहां पर पुलिस थाना पुरानी बिल्डिंग में चल रहा है। बताते हैं यह बिल्ंिग काफी पुरानी है, दो साल पहले इसका जीर्णोद्वार कराया गया था। नवीन थाना बिल्डिंग का निर्माण कार्य फाउंडेशन स्तर तक पहुंच गया है।

Back to top button