ग्वालियर
लॉकडाउन में मिली छूट के बाद कोरोना की रफ्तार तेज हुई है। ग्वालियर, भोपाल, इंदौर के साथ ही मुरैना में भी खतरा तेजी से बढ़ रहा है। आज भोपाल में लगातार दूसरे दिन सैकडा भर से ज्यादा 113 नए पॉजिटिव मिले हैं। इनमें रिवेरा टाउन में भाजपा के पूर्व विधायक के घर में एक मरीज मिला है। वहीं अरेरा कॉलोनी में एक परिवार के चार लोग पॉजिटिव मिले हैं। नए मरीजों में एक परिवार के कई सदस्य संक्रमित मिल रहे हैं। नए मामलों में कोई हॉटस्पॉट वाला इलाका नहीं बल्कि शहर के चारों तरफ से नए मरीज सामने आ रहे हैं। इससे कम्युनिटी स्प्रेड़ की आशंका बढ़ रही है। गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन आफिस में एक महिला कर्मचारी संक्रमित मिली है। भोपाल में 113 मरीजों के अलावा हरदा में 19 नए मामले सामने आए हैं। इनमें गवली मुहल्ले में अकेले 17 मरीज मिले हैं।
राजधानी में कोरोना की रफ्तार लॉकडाउन में ढील के बाद तेजी से बढ़ी है। 1 जून से अनलॉक 1:0 शुरू होने के बाद से 17 जुलाई तक के डेढ़ महीनों में 2430 नए मरीज मिले हैं। वहीं 69 मरीजों की इस दरम्यान मौतें हुर्इं हैं। राजधानी में कोरोना के आंकडों को देखें तो 62 फीसदी मरीज अनलॉक के बाद बढ़े हैं और 53 फीसदी मौतें हुर्इं। हालांकि रिकवर होने वालों का आंकडा भी 64 फीसदी है।
जून के महीने में 1353 नए पॉजिटिव
1 जून से 30 जून तक के अनलॉक 1:0 में अकेले 1353 नए मरीज सामने आए वहीं इस महीने में 44 मरीजों की मौतें हुर्इं। जून में 1277 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए 1 जुलाई से शुरू हुए अनलॉक 2 के 17 दिन 1077 नए मरीज मिले हैं। अब औसतन रोजाना 90 मरीज हफ्ते भर से मिल रहे हैं। इन 17 दिनों में 25 मरीजों की मौतें हुर्इं हैं। आज भी 113 नए पॉजिटिव मिले हैं।