मध्य्प्रदेश

राजधानी एक्सप्रेस में 20 लाख के नकली नोट बरामद

भोपाल। नई दिल्ली से बैंगलुरु जा रही राजधानी एक्सप्रेस में सवार एक व्यक्ति से लाखों रुपए की नकदी बरामद हुई है। अभी तक की जानकारी में उसके पास से करीब 20 लाख रुपए मिले हैं। अधिकांश नोट कटे-फटे और गंदे होने से समझ में नहीं आ रहा कि इंडियन करंसी ही है या कुछ अन्य देशों की करंसी भी है। जीआरपी के अनुसार राजधानी एक्सप्रेस जब झांसी पहुंची, तभी एक व्यक्ति ट्रेन में सवार हो गया। उसके पास टिकट नहीं था, वह बैग लेकर चढ़ा और बैंगलुरू जाने की बात कह रहा था। यात्रियों के विरोध के बाद टीटीई ने पूछताछ की तो मामला संदिग्ध लगा। इसी बीच यात्रियों ने  आरपीएफ और जीआरपी को सूचना दे दी। ट्रेन में मौजूद आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया और भोपाल स्टेशन पर उसे ट्रेन से उतारा गया। जीआरपी पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि संदिग्ध के पास से 20 लाख रुपए के नकली नोट होने की बात सामने आ रही है, लेकिन जीआरपी ने कहा कि अभी नोटों की गिनाई और मिलान करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में उक्त व्यक्ति के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

Back to top button