भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आज भोपाल के एक महिला प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपकर प्रदेश सरकार द्वारा नारी शक्ति के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। प्रतिनिधि मंडल में श्रीमती विनय रजावत, श्रीमती नुसरत मेहंदी, श्रीमती अमिता जैन, वंदना गांधी, सानिया खान आदि शामिल थीं।
महिलाओं ने बताया कि भोपाल में हाल ही में 5 बच्चियों को जिस तत्परता के साथ 4 शातिर बदमाशों से छुड़ा लिया गया उससे प्रदेश में महिला अत्याचारों पर प्रभावी अंकुश लगेगा। उन्होंने भोपाल में नाबालिग कन्याओं के साथ दुष्कृत्य के मामले में एक समाचार पत्र के मालिक प्यारे मियां एवं उसकी महिला सहयोगी स्वीटी विश्वकर्मा के विरूद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से महिलाओं के प्रति गलत सोच रखने वाले व्यक्तियों के मन में भय पैदा होगा तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध अपराध समाप्त होंगे।