मध्य्प्रदेश

नीमच में मची अफरा-तफरी, अचानक मधुमक्खियों ने भेड़ चरा रहे लोगों पर किया हमला

नीमच
मध्य प्रदेश के नीमच में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक मधुमक्खियों ने भेड़ चरा रहे लोगों पर हमला कर दिया। घटना में 7 लोग घायल हो गए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। उनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मामला जावद थाना क्षेत्र के धनेरिया रोड का है। जहां शनिवार दोपहर को खेत में भेड़ चरा रहे लोगों पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब राजस्थान के पाली जिले से आए रेबारी भेड़ चरवाहों का परिवार भेड़ों के साथ जावद की ओर आ रहा था। इस दौरान जंगल के पास स्थित एक पेड़ पर बैठी मधुमक्खियों के झुंड ने भेड़ चरा रहे लोगों और भेड़ों पर अचानक हमला कर दिया।

हमले के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। इस हमले में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत जावद के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां से 5 घायलों को नीमच जिला अस्पताल में रेफर किया गया। बाकी दो घायलों का इलाज जावद के अस्पताल में किया जा रहा है। जावद के सिविल अस्पताल में इलाज के बाद 4 घायलों को नीमच जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जबकि बाकी घायलों को उचित उपचार मिल रहा है।

Leave a Reply

Back to top button