भिंड
जिले में पीएचई विभाग ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता को पागल बताया था। जवाब वायरल होने के बाद पीएचई विभाग के एक अधिकारी पर कार्रवाई हुई है। सरकार ने कार्यपालन यंत्री पीआर गोयल को निलंबित कर दिया है। इसे लेकर गुरुवार शाम को आदेश जारी कर दिया गया है।
क्या दिया था जवाब
जवाब में पीएचई विभाग की तरफ से लिखा गया कि शिकायतकर्ता पागल है, मिर्गी के दौरे आते हैं। हैंडपंप खराब नहीं है, इसका दिमाग खराब है। पूरी पीएचई महकमा जानता है। मेरे हैंडपंप मैकेनिक के इस पागल ने कपड़े फाड़ दिए थे। अब वक्त आ गया है कि चीनी युद्ध किया जाए, जो गोरिल्ला नीति है। हैंडपंप उखाड़कर शिकायतकर्ता की छाती में गाड़ा जाएगा।
मामले की जानकारी जब वरीय अधिकारियों को लगी, तो हड़कंप मच गया है। उसके बाद अधिकारियों ने इस मामले में जांच शुरू की है और कार्यपालन यंत्री को निलंबित कर दिया है। ये कार्रवाई भोपाल से हुई है। गौरतलब है कि सीएम हेल्पलाइन में आनलॉइन कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याओं की शिकायत कर सकता है। वहां से समाधान के लिए उसे संबंधित विभाग को भेज दिया जाता है।