भोपाल
तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि कोरोना के चलते अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में युवा श्रमिक वापस लौटे हैं। इन युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जायेगा। श्रीमती सिंधिया गुरुवार को विभागीय गतिविधियों की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार संस्थानों के योग्य बनाने में हमारी अहम भूमिका रहेगी।
मंत्री श्रीमती सिंधिया ने अधोसंरचना, बजट, मेधावी छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना आदि की समीक्षा की। इस अवसर पर प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास श्रीमती करलिन खोंगवाल, आयुक्त तकनीकी शिक्षा पी. नरहरि, संचालक कौशल विकास एस. धनराजू उपस्थित थे।