मध्य्प्रदेश

शादी की खुशियां गम में हुई तब्दील, दूल्हे के भाई का एक्सीडेंट, खड़े ट्राला में घुसी कार, तीन की मौत, मची चीख पुकार

मेहगांव/भिंड
ग्वालियर-इटावा नेशनल हाइवे पर मेहगांव थाना में नारायणपुरा के पास गुरुवार सुबह पांच बजे तेज रफ्तार कार खड़े ट्राला में घुस गई। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जिसमें दूल्हे का भाई भी शामिल था। दो घायल हो गए। शाम को शादी थी। घर में मातम छाने से रस्में जल्दी-जल्दी निभाई गईं।

ग्वालियर रोड निवासी सुरेश राठौर के छोटे बेटे विकास की गुरुवार को जनक गार्डन मेहगांव में बरात जानी थी। बुधवार को मंडम कार्यक्रम था। रात करीब 12 बजे तक घर में शादी का उत्सव था। रात में करीब एक बजे बारिश होने लगी। इसके बाद सभी लोग सोने चले गए।

दूल्हे का बड़ा भाई आकाश राठौर (25) चार अन्य रिश्तेदारों को लेकर कार से गोहद में सब्जी के भाव लेने के लिए चला गया। सुबह पांच बजे गोहद से आते समय नारायणपुरा के पास हाइवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रॉला में पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि आकाश, उसके साला मंगल (26) निवासी माधौगढ़ जिला जालौन उप्र और मौसेरे साले उमेश (20) निवासी डेनिडा रोड लहार की मौके पर ही मौत हो गई। चचेरे साले सुनील पुत्र महेंद्र राठौर निवासी माधौगढ़ जिला जालौन और धीरज पुत्र अरविंद राठौर निवासी ग्वालियर गंभीर घायल हो गए हैं। टीआइ शक्तिसिंह यादव और एसडीओपी संजय कोच्छा ने मौके पर पहुंच घायलों को पहले मेहगांव अस्पताल भिजवाया, जहां से दोनों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।

 

Leave a Reply

Back to top button