भोपाल
पिछड़ा वर्ग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामखेलावन पटेल ने कहा है कि प्रदेश में पिछड़ा वर्ग को राज्य शासन की मंशानुरूप सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाना चाहिये। इसके लिये संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्परता पूर्वक प्रभावी प्रयास करने चाहिये। पिछड़ा वर्ग राज्य मंत्री पटेल गुरुवार को मंत्रालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री और राज्य शासन की मंशा है कि पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का पूरा लाभ मिलें। इसके लिये उच्च न्यायालय द्वारा चाही गई जानकारी यथाशीघ्र प्रस्तुत की जायें। प्रदेश में सामान्य पिछड़ा वर्ग को 14 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा था। राज्य शासन ने इसे संशोधित कर 27 प्रतिशत किया है। पिछड़ा वर्ग को न्याय दिलाने के मकसद से प्रदेश में अधिनियम में संशोधन किया गया है। राज्य मंत्री पटेल ने बताया कि शीघ्र इस संबंध में मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा की जाएगी। बैठक में अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार, प्रमुख सचिव विधि विधायी और सचिव एवं आयुक्त पिछड़ा वर्ग कल्याण रमेश थेटे भी मौजूद थे।