मध्य्प्रदेश

जबलपुर में दो परिवार के 10 सदस्य कोरोना संक्रमित मिले, कुल संख्या 655 हुई

जबलपुर
दो परिवार के 10 सदस्य समेत बुधवार को कोरोना के 14 नए मरीज सामने आए। नए मरीजों में सराफा बाजार नुनहाई पटेरियाजी का बाड़ा निवासी एक परिवार के छह तथा पूर्व में संक्रमित जीआरपी थाना प्रभारी के परिवार के चार सदस्य कोरोना की चपेट में मिले।

इतना ही नहीं जीआरपी के तीन कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आए जो पूर्व में थाना प्रभारी के साथ गुलजार होटल में आयोजित विवाह समारोह में शामिल हुए थे। इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 655 हो गई है। इनमें 424 स्वस्थ हो चुके हैं तथा सक्रिय केस 215 बचे हैं। कोरोना से अब तक 16 मरीज जान गंवा चुके हैं।

कोरोना संक्रमित मिले मरीजों में पटेरियाजी का बाड़ा निवासी 62 वर्षीय वृद्ध, 55 एवं 30 साल की दो महिलाएं, चार व दो वर्ष के बालक तथा छह साल की बालिका शामिल हैं। सभी मरीज पूर्व में क्षेत्र में संक्रमित मिले मरीज के संपर्क में थे। वहीं एपीआर कॉलोनी कटंगा निवासी कोरोना संक्रमित जीआरपी टीआई के परिवार में 48 वर्षीय महिला, 24 व 25 साल की युवती एवं 21 साल के युवक में कोरोना संक्रमण का पता चला है।

चार अन्य मरीजों में पुष्पक नगर आधारताल निवासी 61 वर्षीय वृद्ध, जीआरपी कॉलोनी कांचघर निवासी 51 एवं जेठी हॉस्पिटल के सामने समीक्षा टॉवर कांचघर निवासी 36 वर्षीय जीआरपी कर्मी शामिल हैं। तीनों पूर्व में संक्रमित मिले जीआरपी थाना प्रभारी के संपर्क में रहे हैं। एल्गिन अस्पताल में भर्ती अजीजगंज पसियाना रद्दी चौकी निवासी प्रसूता को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

Back to top button