मध्य्प्रदेश

ऊर्जा मंत्री ने किया मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एरिया स्टोर का निरीक्षण

जबलपुर
ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गोविंदपुरा स्थित मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एरिया स्टोर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वे एरिया स्टोर में डेढ़ घण्टे से भी अधिक समय तक रुके। जहां उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत वितरण प्रणाली के सुचारू संचालन के लिए सामग्री प्रबंधन और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि रबी सीजन में किसानों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति में कोई व्यवधान न आए।

तोमर ने कहा कि राज्य शासन की प्राथमिकता है कि आबादी को 24 घंटे और कृषि क्षेत्र को 10 घंटे विद्युत आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वितरण ट्रांसफार्मरों में लगे टैग्स से खरीदी की तारीख, कंपनी का नाम, कैपेसिटी आदि को भी देखा।

पावर ट्रांसफार्मर के बारे में पूछने पर उन्हें बताया गया कि पावर ट्रांसफार्मर कंपनी कार्यक्षेत्र में शीघ्र ही बनने वाले 50 नये उपकेन्द्रों में लगाए जाएंगे। इस दौरान मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक  विशेष गढ़पाले, मुख्य महाप्रबंधक (स्टोर्स)मनीषा मेश्राम, मुख्यमहाप्रबंधक (भोपाल क्षेत्र) डीपी अहिरवार, महाप्रबंधक (एरिया स्टोर)  विनय सिन्हा, महाप्रबंधक (शहर वृत्त) भोपाल  अमृतपाल सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button