ग्वालियर
अनलॉक मे मिली राहत के बाद एक बार फिर लॉकडाउन रिटर्न हो गया है। कोरोना विस्फोट के बाद 7 दिन तक लगाए गए शहरी लॉकडाउन में कोरोना वायरस को आउट करने की कवायद की जाएगी। इसी मकसद से अब 21 जुलाई तक शहर पूरी तरह से लॉक रहेगा। इसी आदेश के तहत आज सुबह 10 बजे तक सिर्फ दूध, ब्रेड व दवाइयों के लिए फौरी राहत दी गई, लेकिन 10 बजे के बाद शहर भर में जिला प्रशासन और पुलिस बल सख्ती के साथ लॉकडाउन (कर्फ्यू) जुट गया। जिला प्रशासन ने इस लॉकडाउन रिटर्न में मेडिकल इमरजेंसी के अलावा लोगों को घर से निकलने पर प्रतिबंधित किया है।
कोरोना वायरस के कारण मार्च माह से 72 दिनों तक का लॉकडाउन हुआ था। इसके बाद अनलॉक में करीब दो महीने तक जन जीवन सामान्य करने के लिए बाजारों को खोला गया, लेकिन सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने के कारण ग्वालियर में कोरोना विस्फोट हो गया। मरीजों की संख्या में एक हजार के पार पहुंच गई। लिहाजा 7 दिन का कर्फ्यू का लगाया गया है। इसके तहत आज सुबह से ही बाजार पूरी तरह से बंद रहें। कुछ दुकानें खुलने की सूचना जब प्रशासन व पुलिस को मिली तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई। खासतौर पर देशी-विदेशी शराब की दुकानें अवैध रूप से न खुले इसके लिए पेट्रोलिंग की गई। वहीं धार्मिक स्थल, पूजा स्थल आदि भी बंद रहें।
नेशनल हाईवे के सभी पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। नगर निगम सीमा में वैश्य एंड मुखर्जी पेट्रोल पंप स्टेशन चौराहा और कलेक्ट्रेट के पीछे, संस्कृति फिलिंग स्टेशन कलैक्ट्रेट पहाड़ी के नीचे, ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघ पेट्रोल पंप गोला का मंदिर, यश आॅटो मोबाइल गोला का मंदिर, पुलिस वेलफेयर बहोड़ापुर,एसएएफ कंपू, शारदा फ्यूल गोला का मंदिर, सैनिक सर्विस स्टेशन रेसकोर्स रोड, मिश्रा फिलिंग स्टेशन सिटी सेंटर, इंदू फिलिंग स्टेशन गुढ़ा गुड़ी का नाका,सुदर्शन पेट्रोल पंप, हनुमान चौराहा, इंजीनियर्स सर्विस स्टेशन थाटीपुर, गोपाचल फिलिंग स्टेशन हजीरा,साइंर्राम फिलिंग स्टेशन, डीलक्स मोटर्स सनातन धर्म मंदिर, बीपी सेल्स मुरार, अलापुर पेट्रोलियम पर समय सीमा की पाबंदी लागू नहीं है।
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बीते रोज ग्वालियर की जानता से अपील करते हुए एक वीडियों जारी किया था। इस वीडियों में कहा गया था कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें। इसके साथ ही उन्होने कहा था कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को फल, सब्जियां मिल सके इसके अलग से आदेश जारी किए जाएगें। हांलाकि मंगलवार को इस संबध में प्रशासन द्वारा आदेश जारी नहीं किए गए। बताया जाता है कि जल्द आदेश जारी होंगे।