मध्य्प्रदेश

कोविड हॉस्पिटल में व्यवस्थाओं को सुधारने अब अलग से अफसरों की तैनाती

ग्वालियर
कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किए गए मरीजों की बेहाली की कई शिकायतें अब तक सामने आ चुकी है। यहां तक की कई मरीजों ने इन अस्पतालों के अंदर के वीडियों जारी कर इंतजामों की पोल खोली। इन्ही स्थितियों को देखते हुए अब जिला प्रशासन ने कोविड हॉस्पिटल में व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए अब अलग से अफसरों की तैनाती की है। कलेक्टर के स्पष्ट आदेश है कि यह अधिकारी कोविड हॉस्पिटल में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के साथ-साथ मरीजों को बेहतर इलाज की मॉनीटरिंग करें।

कहां कौन करेगा मॉनीटरिंग: जेएएच स्थित सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल की निगरानी उपायुक्त सहकारिता सीपीएस भदौरिया करेंगे। बीआईएमआर हॉस्पिटल के लिए जिला नापतौल अधिकारी एस. के. उइके, जिला चिकित्सालय मुरार स्थित रैन बसेरा के लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सीईओ आरवीएस ठाकुर, आईटीएम हॉस्पिटल के लिए सहायक संचालक उद्यानिकी सुरेन्द्र सिंह तोमर, एमपीसीटी हॉस्पिटल के लिए जिला रोजगार अधिकारी प्रियंका कुलश्रेष्ठ, ईएसआई हॉस्पिटल के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अरविन्द बोहरे, आयुर्वेदिक कॉलेज हॉस्पिटल के लिए जिला मत्स्य अधिकारी वीके श्रीवास्तव, श्रमोदय हॉस्पिटल के प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी जिला कायज्क्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास राजीव सिंह को दी गई है।

स्मार्ट सिटी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर: कोरोना से संबंधित किसी भी आपात स्थिति की जानकारी देने के लिए स्मार्ट सिटी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। स्मार्ट सिटी के 0751 2646609 नंबर पर चिकित्सकीय सहायता, भर्ती से संबंधित या अन्य किसी महत्वपूर्ण विषय पर जानकारी मिल सकेगी। इसके  अलावा पूर्व में जो नंबर जारी किए गए थे,उनके माध्यम से भी चिकित्सकीय परामर्श जारी रहेगा।

Back to top button