मध्य्प्रदेश

नलजल योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक ग्रामीण परिवार को नल कनेक्शन प्रदाय कर दिया जायेगा: कलेक्टर शशिभूषण

कटनी
जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण नलजल योजनाओं के माध्यम से वर्ष 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कर दिया जायेगा। कटनी जिले में प्रथम चरण में पर्याप्त जलस्त्रोत उपलब्ध वाली नलजल योजनाओं से पाईप लाईन विस्तार कर शत-प्रतिशत घरों में विभागीय घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने 47 ग्रामों की योजनायें तैयार कर ली गई हैं।

इस आशय की जानकारी बुधवार को कलेक्टर शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में दी गई। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, कायर्पालन यंत्री पीएचई ई0एस0 बघेल, उप संचालक कृषि ए0के0 राठौर, कायर्पालन यंत्री जल संसाधन आर0के0 खन्ना, जिला शिक्षा अधिकारी बी0बी दुबे, जिला जनसम्पर्क अधिकारी राजेश सिंह सहित जल निगम के अधिकारी उपस्थित थे।

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में भारत सरकार की जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन की जानकारी देते हुये कायर्पालन यंत्री पीएचई बघेल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक परिवारों को मार्च 2024 तक पाईप लाईन के द्वारा नियमित रुप से टैप कनेक्शन के माध्यम से 55 एलपीडीसी शुद्ध पेयजल प्रतिदिन उपलब्ध कराया जायेगा। ग्रामीण कायर्योजना पेयजल की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुये पंचायत द्वारा विभाग के सहयोग से बनाई जायेगी। जिसमें योजना के संधारण कार्य में ग्रामीण सहभागिता का योगदान महत्वपूर्ण होगा। योजना के तहत प्रत्येक परिवार को एक कनेक्शन में किचेन, धुलाई एवं स्नानगृह तथा शौचालय के लिये कुल तीन टैप कनेक्शन दिये जायेंगे।

कायर्पालन यंत्री ने बताया कि कटनी जिले में लगभग 2 लाख 58 हजार ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिये जायेंगे। मिशन के तहत ग्राम पंचायत की प्राथमिक शाला, स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायत और स्वच्छता परिसरों को भी नल कनेक्शन दिया जायेगा। प्रथम चरण में ग्रामीण क्षेत्र की पर्याप्त जलस्त्रोत उपलब्धता वाली नलजल योजनाओं से पाईप लाईन का विस्तार कर 47 गांवों की 12 करोड़ 79 लाख 75 हजार लागत की 47 घरेलू नल कनेक्शन योजनायें बनाई गई हैं। इन 47 कार्य योजनाओं के माध्यम से 16 हजार 929 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिये जाना प्रस्तावित है।

 कलेक्टर श्री सिंह ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रस्तावित 47 गांवों की कार्य योजनाओं में दिशा-निर्देशों के अनुरुप सभी औपचारिकतायें पूर्ण और परीक्षण उपरांत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जल निगम के अधिकारियों से कटनी जिले से संबंधित करनपुरा और इन्दवार सतही नलजल योजनाओं की जानकारी ली। प्रबंधक जल निगम ने बताया कि जल निगम द्वारा तैयार की जा रही संयुक्त नलजल योजना करनपुरा योजना से कटनी जिले के 45 गांव और इन्दवार नलजल योजना से 53 गांव लाभान्वित होंगे। दोनों योजनायें मार्च 2021 तक पूर्ण कर ली जायेंगी। इन दोनों योजनाओं से कटनी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 70 हजार घरेलू नल कनेक्शन दिये जायेंगे।

Back to top button