मध्य्प्रदेश

सेंट्रल जेल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कैदियों का चखा खाना

भोपाल
गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कोरोना के संक्रमण के चलते पैरोल पर चल रहे कैदियों की पैरोल अवधि दो माह बढ़ाई जाएगी। वे अब 60 दिन और अपने परिजनों के बीच रह सकेंगे। यह पैरोल अवधि इसलिए बढ़ाई जा रही है ताकि प्रदेश के विभिन्न जेलों में गांवों, कस्बों से वापस लौटने वाले कैदी बाहर संक्रमण अधिक होने के कारण यहां रहने वाले कैदियों के लिए कोरोना कैरियर न बन जाएं। इसके लिए जल्द निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।

भोपाल जेल का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री मिश्रा ने कहा कि उन्होंने यहां कैदियों के लिए बनाए गए खाने को भी उन्होंने चखकर देखा है। खाना ठीक है, कैदियों के भोजन में सलाद बढ़ाई जाएगी। मिश्रा ने कहा कि यहां अंडा सेल को उन्होंने देखा है और सुरक्षा के मद्देनजर अन्य गतिविधियों की जानकारी ली है। मंत्री मिश्रा ने कहा कि जेल में रहने वाली महिलाओं, बहनों, बेटियों के लिए सिंदूर, बिंदी समेत अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं की आपूर्ति बढेÞगी क्योंकि जनता कर्फ्यू और लाक डाउन के चलते इसकी परेशानी सामने आई है।

अस्पतालों में बनेंगे कोरोना वार्ड
जेल मंत्री मिश्रा ने कहा कि जेलों में बने अस्पतालों में कोरोना वार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए उन्होंने जेल अधिकारियों और जेल में पदस्थ चिकित्सकों को व्यवस्था करने के लिए कहा है ताकि सामान्य आइसोलेशन की सुविधा लोगों को मिल सके।

घर वालों से फोनिक सिस्टम से लाइव बात कर सकेंगे कैदी
मंत्री मिश्रा ने कहा कि जेलों में कैदियों के लिए एक अन्य सुविधा कोरोना संकट के चलते फोनिक बात की दी जाएगी। इसके लिए तय किया है कि कैदियों को उनके परिजनों से लाइव बात कराई जा सके। वे वीडियो काल के जरिये अपने परिजनों से बात कर सकें क्योंकि कोरोना के कारण मेल मुलाकात पर प्रतिबंध लगा हुआ है।

Back to top button