मध्य्प्रदेश

70 पुलिसवालों ने आकर कहा जमीन करो खाली, गुस्से में बेटे ने खाया जहर: गुना पीड़ित की मां 

भोपाल
गुना में एक किसान परिवार पर पुलिस लाठी चार्ज का मामला सामने आने के बाद वहां के अधिकारियों पर गाज गिरी है। इस मामले में गुना के एसपी और कलेक्टर हो हटाया गया तो वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर सियासत भी तेज हो गई है। इस बीच गुना पीड़ित की मां ने इस घटना को लेकर पूरा वाकया बताया। उसने बताया, “70 पुलिसवाले आए और कहा कि जमीन खाली करें क्योंकि यह सरकारी जमीन है। जब हमने उनसे अनुरोध किया कि पहले फसल पक जाए उसके बाद हम छोड़ देंगे। लेकिन उन्होंने हमें गालियां देना और पीटना शुरू कर दिया। मेरे बेटे ने गुस्से में जहर खा लिया और पुलिस ने उसकी अनदेखी की। हमने उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया है।” दरअसल, गुना जिले स्थित कैंट थाने के जगनपुर चक्र में मंगलवार को राजस्व विभाग और पुलिस की टीम जमीन से अवैध कब्जा हटाने गई थी। इस जमीन को किसान राजकुमार ने बटाई पर ले रखा है। यह जमीन पूर्व से साइंस कॉलेज के लिए आवंटित है और पुलिस पहले भी इसे एक अवैध कब्जे से खाली करा चुकी है। मंगलवार को कार्रवाई के लिए पहुंची प्रशासन से किसान दंपति ने कहा कि फसल काटने तक रुक जाइए। पुलिस नहीं मानी और जेसीबी चलावा दिया। इस दौरान पुलिस द्वारा एक किसान दंपति की बुरी तरह से पिटाई कर दी गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। विरोध में दंपति ने कीटनाशक पीकर खुदकुशी की कोशिश की।

मध्यप्रदेश के गुना में किसान के साथ हुई अमानवीय घटना पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कहा कि ये मध्य प्रदेश है, यहां कानून का राज है। घटना के उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। भोपाल से टीम गुना जाकर मामले की जांच करेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने विपक्ष द्वारा इस घटना पर सवाल उठाए जाने को लेकर पलटवार किया है। इस घटना को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के खिलाफ है। राहुल के इस ट्वीट के जवाब में  नरोत्तम मिश्रा ने कहा, जब राहुल गांधी जी की सरकार थी तब प्रीपेड व्यवस्था की तहत अधिकारियों की पोस्टिंग होती थी। हमने जानकारी आते ही कलेक्टर एसपी आईजी सब बदल दिए। इस मामले पर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा, 'मध्यप्रदेश के गुना पुलिस व प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर दलित परिवार को कर्ज लेकर तैयार की गई फसल को जेसीबी मशीन से बबार्द करके उस दम्पत्ति को आत्महत्या का प्रयास करने को मजबूर कर देना अति-क्रूर व अति-शर्मनाक। इस घटना की देशव्यापी निन्दा स्वाभाविक। सरकार सख्त कार्रवाई करे।'
 

Back to top button