छत्तीसगढ़

IG शेख आरिफ गरियाबंद जिले के दौरे पर पहुँचे..कहा- नक्सलियों की खोखली विचारधारा को समझ चुकी है जनता..

रायपुर

रेंज आईजी शेख आरिफ हुसैन सोमवार को नक्सल प्रभावित जिले गरियाबंद के दौरे पर पहुंचे, उन्होंने कहा कि, जनता नक्सलियों की खोखली विचारधारा को समझ चुकी है। जो पुलिस की जनता तक सीधी पहुंच, बेहतर पुलिसिंग और जनहित में किए जा रहे कामों का नतीजा है कि गरियाबंद में नक्सलियों के पांव पसारने से पहले उन्हें उखाड़ दिया गया है।

रायपुर रेंज के आईजी शेख आरिफ अपने साथ एसएसपी अमित तुकाराम कांबले को लेकर धुर नक्सली एरिया के थानों से गुजरकर जिले के अंतिम छोर में बसे देवभोग थाने पहुंचे थे। उन्होंने जिले के मातहतों का हालचाल जाना और कहा कि जिन रास्तों का इस्तेमाल नक्सली किया करते थे उन चिन्हाकित जगहों पर गरियाबंद पुलिस ने कैंप खोल दिया. आईजी ने इस साहस के कार्य के लिए एसएसपी अमित तुकाराम कांबले व उनकी पूरी टीम की सराहना की. हाल ही में नक्सलियों द्वारा गांव खाली करने की घटना पर आईजी ने कहा कि जो गांव खाली कराए गए वो अवैध रूप से बसे थे, लेकिन खाली कराने की घटना नक्सली बौखलाहट का उदाहरण है.

मै यहाँ पहले भी पदस्थ था -आईजी शेख.

उन्होंने कहा कि मैं यहां पहले भी पदस्थ रह चुका हूं। इस जिले से मेरा विशेष लगाव है. उन्होंने कहा कि 2009 के बाद से इलाके में आए बदलाव व एरिया को समझने आया हूं. अवैध माइनिंग के अलावा गांजा तस्करी रोकने सीएम के निर्देश हैं, ओडिसा पुलिस से भी सामंजस्य स्थापित कर इंटरेस्ट मामलों को सुलझाने का बेहतर कोशिश करेंगे.

इस दौरान उन्होंने खदान व ओडिसा सीमा को देखने के साथ कर्मचारी क्वार्टर का निरीक्षण करते हुए आवश्यक सुधार के निर्देश दिए. फिर सेनमुडा स्थित एलेक्सजेंडर खदान भी गए. इसके अलावा ओडिसा खुटागांव सीमा स्थित पुलिस चौकी का भी निरीक्षण किया.

Back to top button