मध्य्प्रदेश

स्टेशन के फूड स्टॉल्स पर मिलेगी सिंगल यूज लिनेन किट  

जबलपुर
रेलवे अब यात्रियों को सिंगल यूज लिनेन किट (चादर, कंबल, मास्क और सेनेटाइजर) देगा। यात्री इस किट का केवल एक बार उपयोग कर सकेगा। ये किट प्लेटफॉर्म पर स्थित फूड स्टॉल पर उपलब्ध रहेगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने पुन: धुलकर उपयोग की जाने वाली चादर, कंबल देना बंद कर दिया है। इस बीच कई ऐसे लोग भी रेल में सफर करते पाए गए, जो बिना मास्क के आ गए या फिर उनको कंबल आदि की आवश्यकता थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सिंगल यूज लिनेन किट उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया है। पमरे के सूत्रों ने बताया कि रेलवे ने चार तरह के डिस्पोजेबल लिनेन किट तैयार किए हैं जो 50 रुपये से 250 रुपए में मिलेंगे। यात्रा पूरी होने पर चादर, कंबल, तौलिया को प्लेटफार्मों पर उपलब्ध डस्टबिन में डालना होगा।

Back to top button