मध्य्प्रदेश

गुना पिटाई कांड पर मुख्यमंत्री शिवराज सख्त

गुना/भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सहृदयता और संवेदनशीलता एक बार फिर सामने आई। उन्होंने गुना में पुलिस द्वारा निर्दोष किसान की पिटाई करने को लेकर जो सख्त रुख अख्तियार किया उससे अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं शिवराज सिंह चौहान ने यह साफ कर दिया है कि मध्यप्रदेश में किसानों और गरीबों पर प्रशासन और किसी का भी अत्चार स्वीकार नहीं किया जाएगा।

कांग्रेस ने भी बनाई जांच कमेटी
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों की 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी कल घटनास्थल जाकर प्रकरण की रिपोर्ट सौंपेंगे। इसके बाद कांग्रेस शिवराज सरकार से बात करेगी। पीसीसी के उपाध्यक्ष चंद्र प्रभाष शेखर द्वारा इस कमेटी के गठन की जानकारी संबंधित पदाधिकारियों को भेजी है। कमेटी में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन,  जयवर्द्धन सिंह कार्यवाहक अध्यक्ष रामनिवास रावत, सुरेंद्र चौधरी, विधायक हीरा अलावा, पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया और पूर्व महापौर विभा पटेल को शामिल किया गया है।

वीडियो वायरल होते ही एसपी-कलेक्टर को तत्काल हटाया
घटना का वीडियो मीडिया में वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल गुना कलेक्टर एस विश्वनाथन, एसपी तरुण नायक और ग्वालियर आईजी राजा बाबू सिंह को हटाकर पीएचक्यू अटैच करवा दिया। राजेश कुमार सिंह को यहां का नया एसपी बनाया गया है और अविनाश शर्मा को आईजी की कमान दी गई है।

Back to top button