मध्य्प्रदेश

लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालो पर ग्वालियर में एफआईआर

ग्वालियर
 कोरोना महामारी की चेन तोड़ने 7 दिन के टोटल लॉकडाउन में भी लोग सड़कों पर निकलने से बाज नहीं आए। पुलिस चेकिंग में पकड़े गए लोग दवा लेने या अस्पताल दिखाने जाने का बहाना करते नजर आए। जिस पर दिन भर में 2 मामले लॉकडाउन उल्लघंन के दर्ज हुए हैं। जबकि 150 से अधिक के रेडक्रॉस व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किए गए हैं। खुद एसपी नवनीत भसीन पुलिस की चेकिंग का मुआयना करने 2 घंटे से ज्यादा सड़क पर रहे। इसके बाद कन्ट्रोल रूम से वायरलेस सेट पर पल-पल की खबर लेते रहे। पुलिस हेल्पलाइन पर गलियों में लोगों के खड़े होने और भीड़ लगाने की सूचना पर दिन और रात में बुलट पेट्रोलिंग भी कराई गई है।

माधवगंज-बहोड़ापुर में एफआइआर

माधवगंज में जटार साहब की गली में एक दुकान खुले होने की सूचना एसपी नवनीत भसीन को पुलिस हेल्पलाइन पर मिली थी। जिस पर तत्काल उन्होंने माधवगंज टीम को अलर्ट किया। करीब दोपहर के 2.30 बजे जब पुलिस पहुंची तो दुकान संचालक संतोष विश्वकर्मा दुकान खोलकर पुड़िया, सिगरेट व अन्य सामान बेचता हुआ पाया गया। दुकान पर काफी भीड़ लगा रही थी। शटर डाउन था ग्राहक के आते शटर उठाकर दुकान चलाता पकड़ा। जिसके खिलाफ तत्काल दुकान बंद कराकर मामला दर्ज किया गया है।

Back to top button