मध्य्प्रदेश

जबलपुर में तैनात 15 थाना प्रभारियों का तबादला

जबलपुर
संस्कारधानी जबलपुर में तैनात 15 थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने 15 थानाप्रभारियों को कोरोना संकटकाल में पहली बार स्थानान्तरित किया है।  कुछ थानाप्रभारी अभी भी अपनी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे  हैं।  
जिन थाना प्रभारियों के तबादले किए गए है, उनमें आरके मालवीय को थाना कोतवाली से रांझी, अरविंद चौबे पुलिस लाइन से बेलबाग, अनिल गुप्ता माढ़ोताल से कोतवाली, रीना पांडेय तिलवारा से माढ़ोताल, शैलेश मिश्रा घमापुर से अधारताल, आरके सोनी पनागर से घमापुर, राकेश तिवारी ग्वारीघाट से गढ़ा, विजय सिंह परस्ते पुलिस लाइन से ग्वारीघाट, आसिफ इकबाल सिविल लाइन से पाटन, शिवराज सिंह पाटन से बरगी, मोहम्मद शफीक खान गढ़ा से सिविल लाइन, प्रभात शुक्ला पुलिस लाइन से मझौली, उमाशंकर सोनी विजय नगर से अपराध थाना व एसआई मोहम्मद समीर खान को बेलबाग थाना भेजा गया  है। 

Back to top button