मध्य्प्रदेश

स्वास्थ्य सचिव पहुंचे गुरुवाही खिचकिड़ी ग्राम

उमरिया
प्रदेश शासन के स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. अशोक भार्गव ने रीवा एवं शहडोल संभाग के भ्रमण के दौरान रीवा से शहडोल आते हुए उमरिया जिले के मानपुर तहसील के ग्राम गुरूवाही तथा खिचकिड़ी में किल कोरोना अभियान के क्रियान्वयन का औचक निरीक्षण किया। सचिव स्वास्थ्य विभाग डा अशोक भार्गव ने ग्राम गुरुवाही में ग्रामीणो ंसे मिलकर किल कोरोना अभियान के तहत किए जा रहे सर्वे के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्राम का पैदल भ्रमण कर ग्रामीणों से सर्वे दल द्वारा की जाने वाली स्क्रीनिंग तथा सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार आदि जो कोरोना के सामान्य लक्षण है के संबंध में जानकारी ली। उन्होने ग्रामीणों को समझाइश दी कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अभी तक टीका या अन्य औषधि की खोज नहीं हो पाई है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सावधानियां आवश्यक हैं।

सचिव स्वास्थ्य विभाग डॉ. भार्गव ने ग्राम खिचकिड़ी में सर्वे दल में लगी टीम सेक्टर सुपरवाईजर सुधाकर सिंह, एएनएम फातिमा , आशा कार्यकर्ता , आशा सहयोगिनी तथा आंगनबाडी कार्यकर्ता से किल कोरोना अभियान के प्रशिक्षण तथा सर्वे के दौरान उपलब्ध कराए गए उपकरणों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। ग्राम कुचवाही में किल कोरोना सर्वे अभियान का कार्य 12 जुलाई तक पूर्ण किया जाना था जो समय सीमा में नहीं हो पाया। जिस पर उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त की तथा सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ यह कार्य पूर्ण करनें के निर्देश दिए।  बीएमओ मानपुर डा व्ही एस चंदेल ने बताया कि ग्राम बकेली में कोरोना संक्रमण का पाजीटिव केस मिल जाने के कारण इस दल की तैनातगी बकेली में कर देने से समय पर सर्वे कार्य नही हो पाया । आगामी दो दिनों में यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।  डॉ. भार्गव ने एसडीएम मानपुर तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा चंदेल को किल कोरोना अभियान सर्वे की सतत मानीटरिंग के निर्देश दिए।

सचिव स्वास्थ्य विभाग डॉ. भार्गव ने मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम गुरुवाही में भी किल कोरोना अभियान के तहत सर्वे तथा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु ग्रामीणों की जागरूकता के संबंध में गांव का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त की तथा ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सभी आवश्यक उपाय अपनाने की समझाईश दी।

नौरोजाबाद से दो एवं पाली में एक पॉजीटिव मरीज मिलने का समाचार प्रकाश में आया है। नौरोजाबाद स्थित देवगवां निवासी दोनो पॉजीटिव मरीज सगे भाई बताए जा रहे हैं। स्वास्थ्य अमला इन दोनों मरीजों को मुख्यालय स्थित कोविड केअर सेंटर लाया गया। विदित हो कि इन भइयों में एक भाई गत 20 मई को दूसरे प्रदेश से आया है, इसके बाद दूसरा भाई गत 22 जून को ग्रह ग्राम आया है। इनके अलावा पाली निवासी चिन्हित पॉजीटिव मरीज को पाली स्थित कोविड केअर सेंटर में रखा जाएगा।

बैंक आॅफ इंडिया के सभी बैंक कर्मियों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। विदित हो कि शहडोल बैंक मैनेजर उमरिया ब्रांच आए हुए थे। शहडोल जाकर उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी,जिस के बाद मंगलवार को संबंधित बैंक कर्मियों की कोरोना जांच की गई थी, बुधवार को आई रिपोर्ट में सभी नेगेटिव आए हैं।

Back to top button