एंटरटेनमेंट

शाहरुख नहीं रणवीर सिंह होंगे अगले डॉन

मुंबई

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘डॉन 3’ की शूटिंग अगस्त में शुरू हो सकती है। बॉलीवुड फिल्मकार फरहान अख्तर ने वर्ष 2023 में डॉन की तीसरी किस्त की अनाउंसमेंट की थी। साथ ही साथ फरहान अख्तर ने नए डॉन के चेहरे की झलक भी दिखाई थी।

फिल्म ‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म ‘डॉन 3’ को लेकर एक नया अपडेट सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि फिल्म ‘डॉन 3’ का प्री-प्रोडक्शन अगले महीने मार्च से शुरू होने वाला है। ‘डॉन 3’ फिलहाल कास्टिंग स्टेज पर है। वहीं ‘डॉन 3’ का शूटिंग शेड्यूल इस साल अगस्त महीने से शुरू होगा। इससे पूर्व डॉन फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्मों में शाहरूख खान ने मुख्य भूमिका निभायी थी।

Leave a Reply

Back to top button