मध्य्प्रदेश

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी पहुँचे चिरायु हॉस्पिटल

भोपाल

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी अपने जन्म-दिवस के सभी कार्यक्रम निरस्त कर चिरायु हॉस्पिटल पहुँचे और कोविड मरीजों का हाल-चाल जाना। डॉक्टर की हिदायत के मद्देनजर मंत्री डॉ. चौधरी ने वीडियो-कॉल के माध्यम से कोविड मरीजों का हालचाल जाना तथा मरीजों के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की। मंत्री डॉ. चौधरी ने कोविड मरीज कमलेश, गोविंद शर्मा, विकास दुबे, नीतेश शर्मा, पुष्पेन्द्र अहिरवार तथा विधायक प्रवीण पाठक से हालचाल जाना एवं हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मंत्री डॉ. चौधरी ने कोविड मरीजों के इलाज के लिये की गई व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। मंत्री डॉ. चौधरी के साथ आयुक्त स्वास्थ्य डॉ. संजय गोयल भी थे। मंत्री डॉ. चौधरी ने निर्देश दिये कि कोरोना मरीजों को हरसंभव सुविधाएँ दी जायें तथा कोरोना संक्रमण रोकने के लिये आवश्यक सावधानियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।

मंत्री डॉ. चौधरी को जानकारी दी गई कि शहर से दूर होने एवं कोविड मरीजों के इलाज की सभी सुविधाएँ होने के कारण चिरायु को डेडिकेटेड कोविड सेंटर बनाया गया है। यहाँ प्रतिदिन पूरे प्रदेश से कोविड के लगभग 60 मरीज भर्ती होते हैं। डॉक्टर्स ने जानकारी दी कि बेहतर व्यवस्थाओं के चलते वर्तमान में प्रदेश का रिकवरी रेट 86 प्रतिशत है। कोरोना मृत्यु दर में काफी कमी आई है, जो 3.8 प्रतिशत है।

Back to top button