मध्य्प्रदेश

उद्योगों की कठिनाईयां दूर होंगी : मंत्री सकलेचा

 भोपाल

सूक्ष्म-लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने उद्यमियों को आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार उद्योगों के विकास के लिए कृत संकल्पित है। मंत्री सकलेचा से उनके निवास पर एमपी फेडरेशन ऑफ चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने भेंट की। इस अवसर पर मंत्री सकलेचा का फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. आर.एस. गोस्वामी, उपाध्यक्ष दीपक शर्मा और मंडीदीप एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने स्वागत भी किया। उन्होंने प्रतिनिधि मंडल से कहा है कि उद्यमों की कठिनाईयों को दूर करने के लिये शासन द्वारा अनेक कदम उठाये गये हैं। अन्य व्यवहारिक कठिनाईयों के लिये भी शीघ्र ही पहल की जाएगी।

Back to top button