मध्य्प्रदेश

भूमाफिया अरुण डागरिया दिल्ली से गिरफ्तार

इंदौर

30 हजार का इनामी फरार भूमाफिया अरुण डागरिया क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आ गया है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया है। डागरिया करीब एक साल से फरार चल रहा था। भूमाफिया चंपू अजमेरा के गिरफ्तार होने के बाद से क्राइम ब्रांच उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। डागरिया पर जमीन में धोखाधड़ी के कई केस अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। बैंक का लोन नहीं भरने पर कुछ महीने पहले प्रशासन ने उसकी कोठी को कुर्क करने की कार्रवाई की थी।

कुछ समय पहले डागरिया के खिलाफ तुकोगंज पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। इसने एफएमजीसी कारोबारी के साथ अपने न्यू पलासिया स्थित ऑफिस का सौदा किया था। इसमें कारोबारी से 48 लाख रुपए भी ले लिए, लेकिन न तो ऑफिस का कब्जा दिया ना रुपये लौटाए। उल्टा जो ऑफिस खुद का बताकर बेचा था वह भी बैंक से लोन लेकर लिया था और उसकी किश्तें भी नहीं चुकाई थी। पीड़ित ने 2015 में भू-माफिया अरुण डागरिया से कारोबार के सिलसिले में मुलाकात की थी। तभी आरोपियों ने उसे न्यू पलासिया स्थित प्रिसेस सेंटर के फ्लैट नंबर 402 में स्थित ऑफिस बेचने की बात की थी।

बाद में उन्हें पता चला कि उक्त ऑफिस को आरोपी दंपति ने डीएचएलएफ से लोन करवाकर लिया था। इस लोन की कई किश्तें भी उनके द्वारा नहीं भरी गई थी। वहीं, लोन की जानकारी पता चलते ही हमने सौदे के बाद उन्हें 4 नोटिस भी दिए, लेकिन उनका भी कोई जवाब नहीं दिया। बाद में बैंक ने लोन किश्तें न चुकाने पर उक्त ऑफिस की नीलामी कर दी। बावजूद इसके आरोपियों ने किसी एडवटाइजिंग कंपनी को उक्त ऑफिस पर कब्जा भी दे दिया था। पूरे मामले में आरोपियों ने धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की है।

लोन नहीं चुकाने पर प्रशासन ने किया था आलीशान बंगले को सील किया
अरुण डागरिया पर करीब 7 महीने पहले कुर्की की कार्रवाई की गई थी। डागरिया 8 करोड़ रुपए के बैंक लोन की वसूली में डिफाॅल्टर था। बिचौली मर्दाना स्थित संपत एवैन्यू के मालिक अरुण डागरिया ने आईआईएफएल बैंक से 8 करोड़ का लोन लिया था। जिसका उसने लोन नहीं भरा। इसके बाद उसे डिफाल्टर घोषित कर दिया गया। इसके बाद बैंक ने कलेक्टर के धारा- 14 के समक्ष आवेदन दिया था, जिसके बाद कुर्की के आदेश हुए थे। इसके बाद इन्हें नोटिस जारी किया गया। नोटिस को यहां चस्पा भी किया गया, लेकिन इनकी ओर से कोई आपत्ति नहीं लगाई गई।

Back to top button