मध्य्प्रदेश

उज्जैन में शनिवार रात से सोमवार सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन

उज्जैन

क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक बुधवार को हुई। बैठक में चार जुलाई को जिले में कोरोना के केवल 15 एक्टिव केस थे लेकिन 5 दिनों में यह बढ़कर 44 तक जा पहुंचे, इसे लेकर चिंता जाहिर की गई। लगातार बढ़ रहे केस को देखते हुए बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। इसमें शनिवार रात 10 बजे से तो सोमवार सुबह 6 बजे तक उज्जैन पूर्ण लॉकडाउन रखने पर सहमति बनी। इसके अलावा सोमवार को निकलने वाली भगवान महाकाल की सवारी में जो भी लोग शामिल हो रहे हैं, उसे भी कम करने की बात कही गई।

क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में उज्जैन सांसद, विधायक सहित कैबिनेट मंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या को लेकर चिंता जताई। बैठक में शनिवार रात 10 बजे से लेकर रविवार सुबह 6 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन रखने की बात पर सहमति बनी।

कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि मीटिंग में तय किया है कि शनिवार रात और रविवार पूरा दिन और रात भर लॉकडाउन रहेगा। इसके साथ ही सोमवार को निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी का रूट भी पिछली दो सवारी के रूट की तरह ही होगा, लेकिन इस सवारी में पिछली सवारी की अपेक्षा लोगों की भीड़ को कम किया जाएगा और जल्द ही यह तय कर लिया जाएगा कि सवारी में कौन शामिल होगा और कौन नहीं।

Back to top button