मध्य्प्रदेश

नेपाली लड़की ने पचोर में फिल्मी अंदाज में की करोड़ो की लूट

पचौर
पचौर-राजगढ़ जिले के व्यपारिक नगर पचोर  के बीचोबीच गांधी चौक मुख्य बाजार में इतनी बड़ी चोरी को अंजाम देने वाली नेपाली लड़की अनुष्का फरार है। मिली जानकारी के अनुसार पचौर के प्रसिद्ध व्यवसायी श्रीराम गोयल के घर गत एक माह से उनकी पुत्री के साथ उनकी एक वर्षिय बच्ची की आया बनकर दिल्ली से आई एक नेपाली युवती ने मौका पाकर लाखों रुपए की ज्वैलरी व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। उक्त चोरी लगभग एक करोड़ रुपये की बताई जा रही है। मंगलवार की रात आठ बजे के लगभग युवती ने गोयल परिवार में मौजूद तीनो सदस्यों को खिचड़ी बनाकर खिलाई जब उससे खिचड़ी खाने को कहा तो यह बोलकर टाल दिया कि उसको खिचड़ी पसंद नहीं है। कुछ ही देर में सभी को गहरी नींद का आभास हुआ लेकिन अंजाम से बेखबर परिवार के लोग सोने के लिए चले गए। बस इसके बाद ही सारी घटना को अंजाम दिया गया। सोचने वाली बात ये है कि इस दौरान सभी के मोबाईल भी बन्द कर दिए गए। बस जब सुबह आठ बजे गोयल परिवार का कर्मचारी घर आया तो उसने ये सब देखकर तुरन्त आसपास पड़ोसियों को अवगत कराया। मौके पर पुलिस  पहुची इसके बाद डॉग  भी मौके पर पहुचा किन्तु वह घर से आगे नही निकला,,

पुलिस के हाथ खाली
सुबह से पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले किन्तु  उंसके हाथ कुछ ज्यादा नही लगा
जब सीसीटीवी कैमरे तलाशने चाहे तो…. कही  कैमरे खराब थे, किसी की मेमोरी डिस्क नही लगी थी तो कहीं कैमरे के डायरेक्शन ही गलत थे। कुछ सही भी थे वह कुछ नही  मिला  हालांकि राहत भरी बात ये हो सकती है कि उक्त युवती को एक एजेंसी द्वारा नोकरी पर रख गया था। जिससे शायद उसके ओरिजनल दस्तावेज मिलने में मदद हो सके।  उसके द्वारा दिया गया आधारकार्ड पचौर पुलिस को सौंप दिया गया है।

 

Back to top button