मध्य्प्रदेश

प्यारे मियां के घर से पोर्न फिल्मों का ज़खीरा मिला ,D-कंपनी से भी संबंध

भोपाल
 नाबालिग लड़कियों  के साथ रेप  के आरोपी अखबार मालिक प्यारे मियां के कहीं अंडरवर्ल्ड या डी कंपनी से तो कनेक्शन नहीं थे. पुलिस अब उसके हर कनेक्शन को खंगाल रही है. प्यारे मियां के फ्लैट से उसके दुबई, बैंकॉक, स्विटजरलैंड जाने के सबूत मिले हैं.  उसकी विदेश यात्रा की वजह से एसआईटी की जांच का दायरा बढ़ गया है.अंडरवर्ल्ड कनेक्शन हो या डी कंपनी से कनेक्शन. सभी एंगल पर एसआईटी जांच कर रही है.

एसआईटी चीफ साईं कृष्णा थोटा ने D कंपनी से कनेक्शन के सवाल पर कहा इस तरह की इन्फॉर्मेशन नहीं है. लेकिन पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है. उन्होंने आगे बताया कि आरोपी प्यारे मियां एक लड़की के साथ दुबई टूर पर गया था. उसके फ्लैट की तलाश में कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं जो संदेह पैदा कर रहे हैं. उनकी जांच की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि प्यारे मियां के दुबई के साथ बैंकॉक, थाइलैंड, यूके और स्विट्जरलैंड जाने के भी पुलिस को सबूत मिले हैं. एसआईटी इस हाईप्रोफाइल केस में हर तरह के कनेक्शन की जांच कर रही है. बार-बार विदेश जाने की वजह से डी- कंपनी के साथ अंडरवर्ल्ड कनेक्शन की भी जांच की जा रही है.

पोर्न मूवी की सीडी ज़ब्त
एसआईटी चीफ साईं कृष्णा थोटा ने बताया कि प्यारे मियां पर एससी एसटी एक्ट लगाया है. उसके ड्राइवर, उसकी प्रॉपर्टी को देखने वाले युवक और एक पीड़ित लड़की की नानी को  गिरफ़्तार किया गया है.आरोपी प्यारे मियां लड़कियों को पोर्न फिल्म  दिखाता था. उसके फ्लैट से पोर्न मूवी की ढेरों सीडी, डीवीडी, पेनड्राइव, वीसीआर कैसेट, सेक्स टॉय, शक्तिवर्धक दवाएं बरामद हुई हैं. वो लड़कियों को शराब पिलाकर डांस करवाता था और फिर उनके साथ रेप करता था.

कैसे बना करोड़पति

बताया जा रहा है कि प्यारे मियां 20 साल में करोड़पति बन गया था. उसकी इंदौर, भोपाल समेत दूसरे जिलों में करोड़ो की प्रॉपर्टी है. साथ ही उसके नामी गुंडे बदमाशों के साथ संपर्क थे. प्यारे मियां के गैंग में कई रसूखदार लोग भी शामिल हैं. पुलिस को कई तरह की जानकारी मिल रही है.

Back to top button