मध्य्प्रदेश

श्योपुर जिले में फिर फूटा कोरोना बम, मिले 12 पॉजीटिव

श्योपुर
मध्यप्रदेश व राजस्थान सीमा क्षेत्र से सटे श्योपुर जिले में कोरोना संक्रमण भयावह होता जा रहा है। जिले में मंगलवार को में 12 कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए। एक दिन में दर्जनभर कोरोना संक्रमित मिलने से न केवल जिले में एक बार फिर हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई, बल्कि जिला प्रशासन की कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयास भी अब विफल होते जा रहे है।

यहां बता दे कि श्योपुर जिले में रोजाना कोरोना संक्रमित मिल रहे है, जिसके कारण श्योपुर जिले में कोरोना पीडि़तों की संख्या सवा सैकड़ा से अधिक पहुंच गई है। जिला प्रशासन के सामने अब कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या न केवल चुनौती साबित हो रही है, बल्कि संक्रमितों की हिस्ट्री तलाशना भी भारी मुश्किल हो रहा है। मंगलवार को जिला अस्पताल व ग्वालियर डीआरडीओ से प्राप्त 146 लोगों रिपोर्ट में 12 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। जानकारी के अनुसार 03 संक्रमित जिला अस्पताल से मंगलवार की सुबह आई रिपोर्ट में मिले है, वहीं शाम के वक्त ग्वालियर डीआरडीओं से प्राप्त रिपोर्ट में 09 कोरोना पीडि़त मिले है। 

Back to top button