मध्य्प्रदेश

नवागत जिला शिक्षाधिकारी दीपक पाण्डे ने किया पदभार ग्रहण

शिवपुरी
एकाउंटेंट वृंदावन शर्मा आत्महत्या कांड के बाद हुए फेरबदल में शिवपुरी पदस्थ किए गए उप संचालक दीपक पांडे द्वारा गत दिवस कार्यालय जिला शिक्षा विभाग पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया। यहां अपने कार्यालय में पदस्थ स्टाफ  से परिचय प्राप्त करने के बाद रूटीन कार्य भी शुरू कर दिया। बाबृ वृन्दावन शर्मा आत्महत्या कांड के बाद भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे जिला शिक्षा विभाग में सुधार के प्रश्न पर पांडे का कहना था कि जिले के सभी बीईओ व प्राचार्यों से ऑनलाइन बैठक लेकर चर्चा की गई है समस्याएं भी सुनी गई हैं, निर्देश भी दिए हैं जहां तक नकारात्मक छवि का सवाल है। इसे सुधारने के लिए प्रयास किया जाएगा। आवश्यकता पड़ी तो कार्यालय में जिले से अच्छे कर्मचारियों को तैनात भी किया जाएगा। कोशिश रहेगी कि सभी कार्य सुचारू और निर्विवाद ढंग से हों। इस तरह डीईओ ने जिला कार्यालय में लिपिक व अन्य पदों पर आने वाले समय में बड़े फेरबदल के भी संकेत दिए हैं। आत्महत्या कांड में आरोपित कार्यालय के तीन प्रमुख बाबुओं के नाम हैं। ऐसे में कार्यालय में बड़ा परिवर्तन संभावित माना जा रहा है।

Back to top button