मध्य्प्रदेश

पर्यावरण को संरक्षण देने में सहायक बन रही महिला जुमली आदिवासी

श्योपुर
किसान अपने खेतो में बारिश के सीजन में पौधा रोपण को बढावा देने की दिशा में प्रयास कर रहे है। जिसके अंतर्गत जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम बनार की महिला किसान श्रीमती जूमली पत्नि वेस्ता आदिवासी ने मनरेगा फ लोद्यान योजना के अंतर्गत अपनी एक बीघा भूमि में अमरूद के पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षण देने में सहायक बन रही है।

कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव की पहल पर श्योपुर जिले में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जनजन को पौधो लगाने का संदेश दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मनरेगा फ लोद्यान योजना की लक्ष्यपूर्ति की दिशा में प्रयास किये जा रहे है एवं आदिवासी विकासखण्ड कराहल के क्षेत्र में सहरिया परिवारो को अमरूद, आमए सेजना, केला, एप्पलबेर लगाने की दिशा में मप्र डे.आजीविका मिशन और उद्यान विभाग के माध्यम से पौधा रोपण की कार्यवाही जारी है। फ लोद्यान योजना के अंतर्गत जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम बनार की निवासी श्रीमती जूमली पत्नि वेस्ता आदिवासी ने पौधा लगाने का संकल्प लिया है।

जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम बनार की निवासी श्रीमती जमूली आदिवासी ने बताया कि मप्र सरकार और जिला प्रशासन के अधिकारीध्कर्मचारियों की प्रेरणा से फलोद्यान योजना के अंतर्गत फलदार पौधो का बगीचा लगाने की समझाइश दी थी। जिसके अनुसार भूमि में अमरूद के पौधे लगाए, बडे होकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सहायक बनेेगे।

Back to top button