जबलपुर
अधारताल थाना अतंर्गत खेरमाई मंदिर के पास मंगलवार के तड़के 5 बजे एक बड़ा हादसा उस वक्त हो गया जब यहां के रहने वाले केवट परिवार गहरी नींद में था, तभी घर कमरे में लगा सीलिंग का पंखा प्लास्टर सहित उखड़कर आ नीचे आ गिरा था। इस हादसे में परिवार के 6 सदस्य मलबे के नीचे दबकर बुरी तरह जख्मी हो गये, जिनमें दो बच्चों की हालत गंभीर बताया गया है।
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार खेरमाई मंदिर के समीप अधारताल बस्ती में निवासरत केवट परिवार के सदस्य कंछेदीलाल, प्रेमवती, मनीषा, ऋतिक, कृष्णा व मंजू घर के सामने वाले कमरे में सो रहे थे, सुबह 5 बजे के लगभग सीलिंग के बड़े हिस्से का प्लास्टर पंखा सहित भरभराकर गिरा, जिसके नीचे सभी लोग दब गए, जिससे चीख पुकार मच गई, प्लास्टर गिरने से हुए धमाके, परिजनों की चीख पुकार सुनकर पीछे कमरे में रहे सो रहे रोशन केवट सहित परिवार के अन्य सदस्य उठकर पहुंचे, यहां तक कि आसपास के लोग भी घरों से बाहर आ गए, जिन्होंने परिजनों को मलबे के नीचे दबे देखा तो घबरा गए, सभी ने मलबा हटाते हुए घायलों को बाहर निकाला, हादसे में सीलिंग फैन की ब्लेड से बच्चों के शरीर पर जयादा चोट आई।