इंदौर
इंदौर में धर्मस्थल बंद होने से धर्मप्रेमी जनता परेशान हो रही है। पापुलर फ्रंट आफ इंडिया ने भी धर्म स्थल खोलने की आवाज़ उठाई है। प्रदेश अध्यक्ष कफिल रज़ा ने बताया कि सभी धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए कलेक्टर मनीषसिंह को ज्ञापन दिया गया।
बाजार खुल चुके हैं ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग से मंदिर,मस्जिद,गुरुद्वारा,चर्च व अन्य सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी जाना चाहिए।साथ ही ईदुल अजहा को देखते हुए बकरे की खरीद फरोख्त के लिए पशु पालकों के लिए बाजार की जगह निश्चित करें।