मध्य्प्रदेश

कंपनियों को षड़यंत्र, लोड डिस्पेच सेंटर और बैकअप सेंटर भोपाल में

जबलपुर
आम नागरिक मित्र फाउण्डेशन के डॉ पीजी नाजपांडे को पत्र लिखकर विद्युत ट्रांसमिशन कंपनी ने 18 मई 2018 को सूचित किया था कि डाटा सेंटर भोपाल ले जाना प्रस्तावित नहीं है, लेकिन सच्चाई है कि स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर जबलपुर का बैकअप सेंटर भोपाल में स्थापित किया गया है। बैकअप सेंटर भोपाल को बकायदा रिजनल लोड सेंटर, मुंबई एवं नेशनल लोड डिस्पेच सेंटर, नई दिल्ली से समन्वयित किया गया है। 
जबलपुर का कद घटाने का षड़यंत्र .
आम नागरिक मित्र फाउण्डेशन के रजत भार्गव, अनिल पचौरी, डी आर लखेरा, डॉ ए बी श्रीवास्तव तथा राममिलन शर्मा के अनुसार ट्रांसमिशन कंपनी तथा पावर जनरेिंटग कंपनियां जबलपुर का कद घटाने बाबद् कार्रवाईयां कर रही है। 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हस्तक्षेप करना चाहिए। 
ई-जेनको प्रोजक्ट के तहत भी कार्रवाई 
4अक्टूबर 2017 को पावन जनरेिंटग कंपनी ने डॉ.पीजी नाजपांडे को पत्र भेजकर स्वीकारा है कि भोपाल में ई-जेनको प्रोजेक्ट के तहत जनरेिंटग कंपनी ने आय टी सर्वर्स एवं संबंधित ढांचा-स्टेट डाटा सेंटर जबलपुर से संबंधित होगा। 
इससे जाहिर होता है कि जनरेिंटग कंपनी ने भी भोपाल में बैकअप डाटा सेंटर बनाया है। 

Back to top button