इंदौर
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में अनलॉक होने के बाद कोरोना संक्रमण बढ़ने से प्रशासन सख्त हो गया है।हालांकि फिलहाल टोटल लॉक डाउन नहीं लगाया जा रहा है।लेकिन सख्ती के साथ लेफ्ट राईट के फार्मूले से दुकानें खुलीं। जिसका महारानी रोड़ इलेक्ट्रिकल व्यापारियों ने ज़बर्दस्त पालन करते हुए अनुशासन की मिसाल पेश की।
महारानी रोड व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष जितेंद्र रामनानी सचिव संत प्रकाश आहूजा,उपाध्यक्ष नंद किशोर मेंघानी एवं समीर भार्गव ने बताया कि संघ द्वारा सभी व्यापारियों के लिए गाइड लाइन बनाई गई और उसका पालन भी हुआ।महारानी रोड व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष जितेंद्र रामनानी और सचिव संत प्रकाश आहूजा ने बताया कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को दृष्टिगत रखते हुए महारानी रोड़ के दुकानदारों से सख्ती बरतते हुए चेतावनी भी जारी की गई है कि प्रशासन ने एसोसिएशन को लेफ्ट राइट व्यवस्था के व्यवस्थित संचालन की जिम्मेदारी सौपी है।
जो संस्थान प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करेंगे,उन्हें संस्थान खोलने की दी गई अनुमति निरस्त भी की जा सकती है।सम्पूर्ण इंदौर के लिए अब बहुत ज़रूरी है की सभी मुख्य बाज़ारों में पूरी सावधानियों से क़ार्य किया जाए।हालांकि अभी तक यहां ऑड इवन के अनुसार बाजार खुल रहा था। लेकिन अब लेफ्ट-राइट के नियम से महारानी रोड़ व्यापारियों ने दुकानें खोलकर प्रशासन का सहयोग किया।